Bageshwar News: नदी तक पर खुलेआम जल रहा उत्तरायणी मेलास्थल का कूड़ा

बागेश्वर। उत्तरायणी मेला स्थल पर जमा कूड़े का निस्तारण करने के स्थान पर सरयू नदी किनारे ही जला दिया जा रहा है। इससे प्रदूषण तो फैल ही रहा है, हाईकोर्ट के निर्देशों का भी यह उल्लंघन है। यह सब सरकारी तंत्र की आंखों के सामने हो रहा है।14 से 23 जनवरी दस दिन तक चले उत्तरायणी मेले में सरयू तट पर व्यापारियों की दुकानें लगी थीं। व्यापारिक मेला शनिवार तक भी जारी रहा। मेले के दौरान सरयू तट पर काफी मात्रा में कूड़ा एकत्र हो गया था। नगर पालिका ने एक निश्चित रकम लेकर सरयू तट पर व्यापारियों को दुकानें आवंटित की थीं। अब सरयू तट से एकत्र कूड़ा उठाने के स्थान पर सरयू तट पर ही जला दिया जा रहा है। यह जला-अधजला कूड़ा कहीं न कहीं सरयू में ही समाना है।संवाद न्यूज एजेंसी की टीम ने शुक्रवार रात सरयू तट का जायजा लिया तो तीन स्थानों पर कूड़ा इकट्ठा था। इनमें से दो कूड़े के ढेरों में आग लगाई गई थी। शनिवार की सुबह भी सरयू के तट पर स्वच्छता अभियान चलाने वाले सरकारी विभागों के जाने के बाद कूड़े को आग के हवाले कर दिया गया। शुक्रवार की रात, शनिवार को किसके आदेश पर क़ूड़े को आग के हवाले किया गया, यह जांच का विषय है। वह भी तब जब कूड़ा जलाने पर हाईकोर्ट की रोक है। कोट नदी तट पर कूड़ा जलाया है, तो यह गलत है। मामले की जांच कराई जाएगी, संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी। अनुराधा पाल डीएम बागेश्वर।डीएम ने निर्देश पर चला सफाई अभियानबागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल के निर्देश पर नुमाइशखेत मैदान में सफाई अभियान चलाया गया। शनिवार सुबह 8 बजे से चले अभियान के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई थी। नोडल अधिकारियों को सफाई अभियान से पहले और बाद की फोटोग्राफी करने, फोटो, वीडियो क्लिप नगर पालिका ईओ को भेजने के निर्देश दिए गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Civic amenities



Bageshwar News: नदी तक पर खुलेआम जल रहा उत्तरायणी मेलास्थल का कूड़ा #CivicAmenities #SubahSamachar