Mohali News: तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

संवाद न्यूज एजेंसी। मोहाली। सेक्टर-78 में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल फेज-6 ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देख पीजीआई रेफर कर दिया। इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान बाबू राम निवासी नानूमाजरा के रूप में हुई है। मृतक बाबू राम टाइलें लगाने का काम करता था। पुलिस ने मृतक की पत्नी खुशबू के बयान पर मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चालक की पहचान नहीं हो पाई है। खुशबू ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह मूलरूप से यूपी के संतकबीर नगर के गांव खलीराबाद के रहने वाले हैं। वह कोठियों में साफ-सफाई करती है। करीब 8 साल पहले उसकी शादी बाबू राम से हुई थी। बाबू राम मिस्त्री का काम करता था। 26 अगस्त को शाम करीब 4 बजे घर से पैदल काम पर जा रहा था। उसे घर के पास ही पत्थर लगाने का ठेका मिला था। करीब सवा 4 बजे जब वह सेक्टर-78 की तरफ मुड़ने लगा तो एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने चपेट में ले लिया। उसे गंभीर चोटें लगीं और घायल हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से पीजीआई रेफर कर दिया। कुछ दिन अस्पताल में इलाज के बाद बुधवार को रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mohali News: तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत #PersonDiesAfterBeingHitByHighSpeedMotorcycle #SubahSamachar