Mandi News: संदिग्ध हालात में व्यक्ति लापता, थलौट के पास मिला

पंडोह (मंडी)। सराज विधानसभा क्षेत्र के गांव खनैरी केउलीधार निवासी घनश्याम मंगलवार रात को पंडोह डैम के पास अपनी कार से संदिग्ध हालात में लापता हो गया है। पूरी रात उसकी पत्नी और परिजन मोबाइल फोन पर कॉल करते रहे, मगर फोन कॉल रिसीव नहीं की। बुधवार सुबह उसकी पत्नी ने स्वयं पुलिस चौकी पहुंच कर लापता की सूचना दी। पुलिस चौकी प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तलाश शुरू कर दी। तभी पंडोह डैम के पास पंडोह-जंजैहली सड़क मार्ग किनारे उसकी कार खड़ी मिली। कार की चालक साइड की खिड़की का शीशा टूटा हुआ था। कार के अंदर चालक सीट पर घनश्याम का मोबाइल, कार की चाबियां और कागज बिखरे हुए थे। पुलिस व परिजनों ने जंगल व पंडोह डैम की झील के किनारे तलाश शुरू कर दी, मगर कुछ नहीं मिला। आरएफएसएल की टीम भी मौका पर पहुंची और छानबीन की। व्यक्ति का मोबाइल पुलिस को सौंप दिया। जिस पर फोन काल लगातार आ रहे थे। दोपहर 2:30 बजे घनश्याम ने स्वयं किसी के मोबाइल फोन से अपने ही नम्बर पर कॉल करके अपनी लोकेशन बताई तो परिजनों की जान में जान आई। व्यक्ति चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग के झलोगी थलौट के नजदीक मेन हाईवे पर मिला। उधर, चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि व्यक्ति का मेडिकल करवाया जा रहा है। मामले में जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: संदिग्ध हालात में व्यक्ति लापता, थलौट के पास मिला #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #SubahSamachar