पीईटी: दो दिन चार पालियों में 94268 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, रेलवे-बस स्टेशन पर स्पेशल इंतजाम; QRT भी तैनात

Varanasi News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) छह-सात सितंबर को 66 केंद्रों पर होगी। दो दिन तक चार पालियों में आयोजित परीक्षा में 94268 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के मद्देनजर जिला, पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। रेलवे-बस स्टेशन पर खास इंतजाम किए गए हैं। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को लेकर शुक्रवार देर शाम तक केंद्रों पर तैयारियां चलती रहीं। सभी 66 केंद्रों पर एक स्टेटिक और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। छह और सात सितंबर को हर दिन दो पाली में होने वाली परीक्षा की हर पाली में 23567 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 3 से 5 बजे तक होगी। परीक्षा को लेकर वाराणसी में पूर्वांचल के जिलों के अलावा बिहार से भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी यहां आएंगे। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन के साथ ही जिला, पुलिस प्रशासन का भी जोर कैंट स्टेशन पर अधिक हैं। कैंट रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाई गई है। यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य टीम तैनात रहेगी। स्टेशन पर कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए जीआरपी-आरपीएफ की क्यूआरटी यानी क्विक रिस्पांस टीम निगरानी करती रहेगी। यहां कमिश्नरेट पुलिस के साथ ही आरपीएफ, जीआरपी की टीम भी मुस्तैद रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 00:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पीईटी: दो दिन चार पालियों में 94268 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, रेलवे-बस स्टेशन पर स्पेशल इंतजाम; QRT भी तैनात #CityStates #Varanasi #PetExam #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar