PET Exam 2025: परीक्षा छूटते ही वाराणसी रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़, ट्रेन में खिड़की से घुसते दिखे परीक्षार्थी

दो दिन तक चलने वाली उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की चार पाली में 94,268 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है। शनिवार को पंजीकृत 47134 अभ्यर्थियों में से 36669 ने परीक्षा दी। इसमें सर्वाधिक वाराणसी के बाहर से परीक्षार्थी आए थे। परीक्षा के बाद छूटते ही रेलवे स्टेशनों पर अभ्यर्थियों की भीड़ लग गई। वाराणसी स्टेशन, सिटी और बनारस रेलवे स्टेशन से अभ्यर्थी अपने घरों को लौटे। कैंट स्टेशन पर भीड़ अधिक रही। पहले से ट्रेनों में आरक्षण करवाकर यात्रा करने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसलिए बोगी में आरपीएफ जवान गश्त करते रहे। जिले में बने 66 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा के लिए पूर्वांचल के कई जिलों से अभ्यर्थी शुक्रवार देर शाम से आ रहे थे। महिला अभ्यर्थियों के साथ एक-दो परिवार के सदस्य आए थे। कैंट रेलवे स्टेशन पर मुख्य यात्री हॉल से अंदर प्लेटफॉर्म तक भीड़ दिखी। आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप यादव माइक लेकर जवानों के साथ शांतिपूर्वक जाने की घोषणा करते रहे। इसे भी पढ़ें;Varanasi News: एडीजी पीएसी ने रिक्रूट आरक्षियों से पूछा, फेसबुक से कैसे पकड़े जाते हैं अपराधी जीआरपी इंस्पेक्टर राजोल नागर भी टीम के साथ डटे रहे। हेल्पडेस्क भी बनाई गई थी। रेलवे की ओर से कर्मचारी की तैनाती की गई थी, जहां अभ्यर्थी ट्रेनों की जानकारी लेते रहे। बाहर एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य टीम तैनात रही। इसे भी पढ़ें;PET Exam 2025: दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे युवक को पकड़ा, बॉयोमीट्रिक जांच के दौरान सामने आई सच्चाई क्या बोले अधिकारी पहले दिन की परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। केंद्रों से निकलकर जो अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन पहुंचे, यहां भी टीम मुस्तैद रही। यहां से अभ्यर्थी शांतिपूर्वक अपने अपने घरों को रवाना हो गए। रविवार की परीक्षा को लेकर भी व्यवस्थाएं पूरी करवा ली गई हैं। -आलोक वर्मा, एडीएम सिटी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 22:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PET Exam 2025: परीक्षा छूटते ही वाराणसी रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़, ट्रेन में खिड़की से घुसते दिखे परीक्षार्थी #CityStates #Varanasi #PetExam2025 #VaranasiNews #PetExamInVaranasi #SubahSamachar