पीईटी: भारत-पाकिस्तान संधि और चंद्रयान पर सवाल, रीजनिंग और सामान्य अध्ययन ने अभ्यर्थियों को उलझाया
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में पहले दिन 66 केंद्रों पर दो पालियों में 47134 अभ्यर्थियों में से 36669 ने परीक्षा दी। परीक्षा में भारत-पाकिस्तान संधि, चंद्रयान जैसे विषयों पर सवाल पूछे गए। वहीं रीजनिंग और सामान्य अध्ययन के सवालों में भी अभ्यर्थी उलझे रहे। पहले दिन 10567 ने अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरे दिन रविवार को भी दो पाली में 66 केंद्रों पर परीक्षा होगी। आयोग की ओर से सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर में 3 से 5 बजे तक हुई परीक्षा के लिए आसपास के जिलों से बहुत से अभ्यर्थी एक दिन पहले ही आ गए थे। सीसी कैमरे की निगरानी में केंद्र में प्रवेश द्वार पर सभी के प्रवेशपत्र सहित अन्य जरूरी कागजातों की जांच कर तलाशी भी ली गई। उधर परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थी एक दूसरे से सवालों का सही जवाब पूछते रहे। किसी ने मैथ के सवाल को कठिन बताया तो कोई रीजनिंग और सामान्य ज्ञान के सवाल को हल करने में समय अधिक लगने की बात करता नजर आया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 00:28 IST
पीईटी: भारत-पाकिस्तान संधि और चंद्रयान पर सवाल, रीजनिंग और सामान्य अध्ययन ने अभ्यर्थियों को उलझाया #CityStates #Varanasi #PetExam2025 #Chandrayaan #PetExamInVaranasi #SubahSamachar