PET Exam: दो घंटे अधिक देरी से पहुंची गोमती, 42 परीक्षार्थी गिड़गिड़ाते रहे, एंट्री न मिलने से छूटी परीक्षा
पीईटी परीक्षा के लिए दूर परीक्षा केंद्र बनाने का खामियाजा 42 परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ा। कानपुर, इटावा, कन्नौज आदि जगहों से परीक्षार्थी अलीगढ़ आने वाली गोमती ट्रेन में सवार थे। ट्रेन दो घंटे से अधिक देरी से अलीगढ़ पहुंची। स्टेशन से परीक्षा केंद्र पहुंचते-पहुंचते देर हो गई। परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया गया। परीक्षार्थियों को अंदर एंट्री नहीं दी गई और उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ा। गोमती ट्रेन के लेट होने से अल बरकात पब्लिक स्कूल में 42 परीक्षार्थी पीईटी की परीक्षा देने से वंचित रह गए। दोपहर 2.40 पर परीक्षार्थी स्कूल के गेट पर पहुंचे लेकिन उन्हें एंट्री नहीं दी गई। परीक्षार्थी गिड़गिड़ाते रहे। मगर उनकी एक भी बात नहीं सुनी गई। यह परीक्षार्थी कानपुर इटावा कन्नौज के थे। परीक्षार्थियों का कहना है कि गोमती ट्रेन दोपहर 2.25 पर स्टेशन पहुंची] जबकि इसका अलीगढ़ पहुंचने का समय 12 बजे का है। ट्रेन की देरी ने परीक्षार्थियों के सपनों को ही चकनाचूर कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 15:54 IST
PET Exam: दो घंटे अधिक देरी से पहुंची गोमती, 42 परीक्षार्थी गिड़गिड़ाते रहे, एंट्री न मिलने से छूटी परीक्षा #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #PetExam #Pet #ExamMiss #GomtiTarin #AligarhRailwayStation #AlBarkaatPublicSchool #AligarhNews #SubahSamachar