Hamirpur (Himachal) News: पुलिस आरक्षी भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता व मानक परीक्षा कल से

हमीरपुर। पुलिस आरक्षी पद पर भर्ती के लिए जिला हमीरपुर के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व मानक परीक्षा 28 फरवरी से पांच मार्च तक होगी। परीक्षा का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण मैदान अणु में किया जाएगा। जिला हमीरपुर से इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए 7680 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इन अभ्यर्थियों में 5668 पुरुष व 2012 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। शारीरिक दक्षता व मानक परीक्षा सुबह 6.30 बजे से आरंभ होगी। सभी अभ्यर्थियों को तिथि वार एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने के लिए सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड की दो कॉपी, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो दो, आईडी प्रूफ व उसकी कॉपी सहित अन्य दस्तावेज लाने होंगे। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 26 वर्ष, ओबीसी के लिए 18 से 28, एससी/एसटी के लिए 18 से 28 और होमगार्ड के लिए 18 से 29 वर्ष रहेगी।मोबाइल फोन साथ रखने पर प्रतिबंध होगासभी अभ्यार्थियों के लिए शारीरिक दक्षता व मानक परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन को अपने साथ रखने/लेकर आने पर प्रतिबंध रहेगा। अभिभावकों को भर्ती मैदान के अंदर जाने की अनुमति नहीं रहेगी। यदि कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी को पैसे देकर या कोई अन्य प्रलोभन देकर पुलिस में भर्ती करवाने की बात करता है तो उसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाना अथवा पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 7876916814 या 01972-224339 या मैदान में मौजूद पुलिस उप महानिरीक्षक, मध्य खंड मंडी, पुलिस अधीक्षक, जिला हमीरपुर या अन्य किसी अधिकारी को कर सकते हैं।कोट-पुलिस आरक्षी पद पर भर्ती के लिए जिला हमीरपुर के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व मानक परीक्षा 28 फरवरी से पांच मार्च तक होगी। परीक्षा भारतीय खेल प्राधिकरण मैदान अणु में होगी। इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए 7680 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए तैयारियां कर ली गई हैं।-भगत सिंह ठाकुर, एसपी हमीरपुर।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 17:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: पुलिस आरक्षी भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता व मानक परीक्षा कल से #HamirpurNews #HamirpurUpdate #HamirpurTodayNews #SubahSamachar