Prayagraj : पार्श्व गायक रवि जैन पहुंचे प्रयागराज, एक गीत को 22 भाषाओं में गाने पर मिली पहचान
मैं भारत हूं, मैं भारत हूं, मैं भारत हूं यह देश अपना भारत तो इंडिया फिर क्यों बोलें। इस गीत को हिंदी, मराठी, तेलुगु, अंग्रेजी समेत 22 भाषाओं में गाने वाले जाने माने पार्श्व गायक और संगीतकार रवि जैन एक कार्यक्रम के सिलसिले में शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने संगम में डुबकी भी लगाई। सिविल लाइंस में अशोक जैन के आवास पर अमर उजाला से बातचीत करते हुए रवि जैन ने कहा कि वह इस गीत के माध्यम से कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया नाम अंग्रेजों ने दिया है। भारत पौराणिक नाम है जिसके बारे में युवा पीढ़ी को बताने के लिए उन्होंने न सिर्फ इस गीत को 22 भाषाओं में लिखा बल्कि 22 भाषाओं में संगीतबद्ध करके अपनी आवाज भी दी है। इसके लिए मुंबई में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उन्हें सम्मानित भी कर चुके हैं। दर्जन भर हिंदी और भोजपुरी फिल्मों के लिए गीत लिख चुके और गा चुके रवि जैन इन दिनों बोलो राधे-राधे फिल्म के लिए गीत लिखने में व्यस्त हैं। यह फिल्म लोगों में सनातन संस्कृति को जागृत करने का प्रयास करेगी और गो माता के प्रति लोगों में आस्था और विश्वास पैदा करने के लिए प्रेरित करेगी। इस फिल्म के कई गीत अभी से ही वायरल हो रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 12:17 IST
Prayagraj : पार्श्व गायक रवि जैन पहुंचे प्रयागराज, एक गीत को 22 भाषाओं में गाने पर मिली पहचान #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #PlayBackSinger #RaviJainSinger #RaviJainNews #SubahSamachar
