Gurugram News: पानी की लाइन की मरम्मत के दौरान मिट्टी ढहन से प्लंबर की मौत

पटौदी खंड के गांव ऊंचा माजरा का मामला, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज संवाद न्यूज एजेंसी पटौदी। पटौदी खंड के गांव ऊंचा माजरा में मंगलवार की शाम 55 वर्षीय प्लंबर विजय कुमार उर्फ तोता की मिट्टी में दबकर मौत हो गई। विजय कुमार गांव में पानी की लाइन की लीकेज बंद करने के लिए गड्ढे में उतरा था, तभी अचानक मिट्टी ढह जाने से दब गया।मृतक के भाई रविदत्त ने पटौदी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार दोपहर बाद गांव के ही पवन और श्याम भाई को अपने साथ पानी की लाइन की लीकेज बंद कराने के लिए ले गए थे। विजय ने पहले काम करने से मना कर दिया लेकिन दोनों उन्हें अपने साथ ले गए। गांव में पानी की लाइन में लीकेज होने के कारण करीब आठ फीट गहरा गड्ढा खुदवाया गया था। बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के विजय कुमार को गड्ढे में उतारा गया। काम करते समय अचानक मिट्टी का ढेर ढह गया और विजय कुमार उस मिट्टी के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला और तुरंत पटौदी उपमंडल नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही पटौदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने भाई के बयान के आधार पर पवन और श्याम के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में इस हादसे के बाद शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 17:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: पानी की लाइन की मरम्मत के दौरान मिट्टी ढहन से प्लंबर की मौत #PlumberDiesInMudslideWhileRepairingWaterLine #SubahSamachar