PM Kisan Yojana: क्या फरवरी महीने के पहले हफ्ते में जारी हो सकती है 22वीं किस्त? जानिए क्या है अपडेट

PM Kisan Yojana Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता सालाना 3 बराबर किस्तों में दी जाती है। देशभर के किसानों को अब इस योजना की 22वीं किस्त का इंतजार है। देशभर में कई किसान यह सवाल कर रहे हैं कि क्या फरवरी महीने के पहले हफ्ते में किसानों के खातों में 22वीं किस्त जारी की जा सकती हैहालांकि, सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। इसके बावजूद पिछले ट्रेंड और सरकारी संकेतों के आधार पर माना जा रहा है कि 22वीं किस्त फरवरी महीने में ही कभी भी जारी हो सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2026, 10:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Kisan Yojana: क्या फरवरी महीने के पहले हफ्ते में जारी हो सकती है 22वीं किस्त? जानिए क्या है अपडेट #Utility #National #PmKisanYojana #PmKisan22ndInstallment #PmKisanYojana22ndInstallmentDate #PmKisanYojana22ndInstallmentNews #SubahSamachar