PM Kisan Yojana: थोड़ा इंतजार और बाकी! जनवरी नहीं फरवरी में आएगी 22वीं किस्त, किसान यहां जानें क्या है कारण

PM Kisan Yojana 22th Installment Release Date: सरकार कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं के जरिए अलग-अलग वर्गों को लाभ देने का काम करती है। जहां एक तरफ राज्य सरकारें कई तरह की योजनाएं चलाती है, तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार भी कई तरह की योजनाओं के जरिए एक बड़े वर्ग को लाभ देने का काम करती है। जैसे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को ही ले लीजिए। दरअसल, इस योजना को भारत सरकार चलाती है और इस योजना के जरिए पात्र किसानों की आर्थिक मदद की जाती है यानी उन्हें सालाना 6 हजार रुपये (2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में) दिए जाते हैं। इस बार इस योजना की 22वीं किस्त जारी होनी है जिसका इंतजार योजना से जुड़े किसानों को है। माना जा रहा है ये किस्त फरवरी माह में जारी हो सकती है। ऐसे में हम जानने की कोशिश करेंगे कि ये 22वीं किस्त फरवरी में और क्यों जारी हो सकती है। किसान अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 09:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Kisan Yojana: थोड़ा इंतजार और बाकी! जनवरी नहीं फरवरी में आएगी 22वीं किस्त, किसान यहां जानें क्या है कारण #Utility #National #PmKisanYojana #PmKisanYojana22stInstallment #SubahSamachar