PM Modi Address To Nation: PM मोदी का संबोधन आखिर क्यों लगा कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को अजीब?
GST सुधारों पर प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "मुझे प्रधानमंत्री मोदी का देश के नाम संबोधन बहुत अजीब लगा क्योंकि वित्त मंत्री पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि नया GST कल से लागू होगा। फैसला लेने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से इस बारे में बात भी की थी.उन्होंने कुछ नया नहीं कहा। हालांकि, आज जब वे बोल रहे थे तो ऐसा लग रहा था जैसे 2017 में किसी और सरकार ने GST लागू किया हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नवरात्र शुरू होने से एक दिन पहले राष्ट्र के नाम संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने कल से लागू होने वाले वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) सुधार के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि कल यानी नवरात्र के पहले दिन 22 सितंबर को सूर्योदय के साथ ही नेक्सट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लागू हो जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू होने जा रहा है। इस जीएसटी बचत उत्सव में आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंद की चीजों को और ज्यादा आसानी से खरीद पाएंगे। हमारे देश के गरीब, मध्यम वर्गीय लोग, न्यू मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी, उद्यमी, सभी को ये बचत उत्सव का बहुत फायदा होगा। यानी त्योहारों के इस मौसम में सबका मुंह मीठा होगा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान आगे कहा कि मुझे खुशी है कि दुकानदार भाई-बहन जीएसटी सुधार को लेकर उत्साह में है। वे इसके फायदों को ग्राहकों को पहुंचाने में जुटे हैं। हम नागरिक देवो भवः के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही पीएम ने देशवासियों को नेक्सट जेनरेशन जीएसटी सुधारों के लागू होने की जानकारी दी। साथ ही कहा कि यह कदम नागरिकों के जीवन में सरलता और बचत लाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि नए जीएसटी सुधारों से गरीब, मध्यम वर्ग, न्यू मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार और व्यापारी सभी को लाभ मिलेगा। त्योहारों के इस मौसम में इस बचत उत्सव से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आएगी। होटल, यात्रा, वाहन और सामान की खरीद पर कम जीएसटी होने से आम जनता की जेब पर बोझ कम होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 01:02 IST
PM Modi Address To Nation: PM मोदी का संबोधन आखिर क्यों लगा कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को अजीब? #IndiaNews #National #PmModiAddressToNation #PmModiAddressToNation' #PmModiAddressToNationToday #PmModiAddressToTheNation #PmModiToAddressNation #PmModiToAddressTheNation #ModiAddressToNationToday5Pm #PmModiSindoorAddressToNation #PmModiAddressToTheNationLive #PmModiAddressToNationLiveUpdates #SubahSamachar