उपराष्ट्रपति चुनाव: आठ सितंबर को रात्रिभोज देंगे पीएम मोदी; एनडीए के सभी सांसद रहेंगे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले 8 सितंबर को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। एनडीए के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन गठबंधन की एकता को मजबूत करने में हमेशा उपयोगी साबित होता है। उन्होंने कहा, यद्यपि हमारे उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को एनडीए के सभी सहयोगियों का पूर्ण समर्थन हासिल है, यह रात्रिभोज मतदान के दौरान सांसदों के बीच समन्वय और एकता सुनिश्चित करने में मदद करेगा। उपराष्ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के माध्यम से एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से होगा। निर्वाचित घोषित होने के लिए किसी भी उम्मीदवार को डाले गए वैध मतों के 50 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त होने चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 21:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



उपराष्ट्रपति चुनाव: आठ सितंबर को रात्रिभोज देंगे पीएम मोदी; एनडीए के सभी सांसद रहेंगे मौजूद #IndiaNews #National #SubahSamachar