PM Modi on Bihar Result: बिहार की बंपर जीत पर पीएम मोदी बोले- हमारा विजन देख जनता ने हमें भारी बहुमत दिया

बिहार का जनादेश लगभग स्पष्ट हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राज्य के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े सरीखे लोगों ने निर्वाचन आयोग के आधिकारिक एलान से पहले ही ऐतिहासिक जीत की बधाई दे दी है। आठ घंटे की मतगणना के बाद अब स्पष्ट हो चुका है कि एनडीए बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। मतगणना और नतीजे की गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में इस जनादेश को बिहार में सुशासन और विकास की जीत बताया है। उन्होंने कहा है कि बिहार ने विपक्ष के झूठ का मजबूती से जवाब दिया है। प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर अपने सिलसिलेवार पोस्ट में लिखा, 'मैं एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अथक परिश्रम किया है। उन्होंने जनता के बीच जाकर हमारे विकास के एजेंडे को सामने रखा और विपक्ष के हर झूठ का मजबूती से जवाब दिया। मैं उनकी हृदय से सराहना करता हूं!' उन्होंने एक अन्य एक्स पोस्ट में लिखा, 'एनडीए ने राज्य का चौतरफा विकास किया है। लोगों ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे विजन को देखकर हमें भारी बहुमत दिया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और एनडीए परिवार के हमारे सहयोगी चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी और उपेंद्र कुशवाहा जी को इस जबरदस्त जीत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।' पीएम मोदी ने सरकार की भावी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, 'आने वाले समय में हम बिहार के विकास, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और राज्य की संस्कृति को नई पहचान देने के लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले।' प्रधानमंत्री ने बीते 20 साल के कार्यकाल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है। बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 14:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



PM Modi on Bihar Result: बिहार की बंपर जीत पर पीएम मोदी बोले- हमारा विजन देख जनता ने हमें भारी बहुमत दिया #IndiaNews #National #SubahSamachar