Jhumoir Binandini: PM मोदी चाय की खुशबू पर बोले- जनजातीय संस्कृति के बीच असम चाय के 200 साल के जश्न से अभिभूत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुवाहाटी में आयोजित झुमुर बिनंदिनी में कहा कि आज असम में यहां एक अद्भुत माहौल है। ऊर्जा से भरा माहौल है। उत्साह, उल्लास और उमंग से ये पूरा स्टेडियम गूंज रहा है। झूमर नृत्य के कलाकारों की तैयारी हर तरफ नजर आ रही है। इस तैयारी में चाय बागानों की सुगंध भी है और उनकी सुंदरता भी है। चाय की खुशबू और चाय के रंग को एक चाय वाले से ज्यादा कौन जानेगा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 21:09 IST
Jhumoir Binandini: PM मोदी चाय की खुशबू पर बोले- जनजातीय संस्कृति के बीच असम चाय के 200 साल के जश्न से अभिभूत #IndiaNews #National #SubahSamachar