Jhansi News: पीएम स्वनिधि ने बढ़ा दिया बैंकों का एनपीए, सात हजार लाभार्थियों ने वापस नहीं की रकम

झांसी। पीएम स्वनिधि योजना के करीब पचास फीसदी लाभार्थी पीएम स्वनिधि योजना का पैसा तयशुदा समय पर वापस नहीं कर रहे। इससे बैंकों पर करीब 13 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया। चालू वित्तीय वर्ष में करीब 15 हजार से अधिक लाभार्थियों को इसका लाभ मिला लेकिन अब तक महज आठ हजार लाभार्थी ही पैसा वापस करने बैंक पहुंचे। शेष लाभार्थी बैंकों को उनके पत्र का भी जवाब नहीं दे रहे हैं। छोटे कारोबारियों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना आरंभ की थी। इसके जरिए छोटे कारोबारियों को 10- 50 हजार का ऋण बिना बैंक गारंटी दिया जाना था। बैंक गारंटी न होने से कारोबारियों ने योजना को हाथों-हाथ लिया। झांसी में एक साल के दौरान पंद्रह हजार कारोबारियों को ऋण दिया गया। समय पर इस ऋण को लौटाने पर सब्सिडी समेत दूसरी किस्त का ऋण भी दिया जाना था लेकिन, बैंक अफसरों का कहना है तयशुदा समय तक करीब सात हजार कारोबारियों ने ऋण वापस नहीं किया। इस सीजन में 15 हजार कारोबारियों में सिर्फ 8 हजार ने ही समय पर ऋण चुकाया। इससे बैंकों का करीब 13 करोड़ रुपये एनपीए हो गया। वहीं, एलडीएम अजय शर्मा का कहना है कि बैंकों की ओर से ऋण वापसी के लिए लगातार कोशिश की जाती है। हर बैंक को इसके लिए लक्ष्य भी दिया गया है।सरकारी योजनाओं में प्राइवेट बैंक जीरोसरकारी योजनाओं का लाभ बैंकों के माध्यम से ही लाभार्थियों तक पहुंचता है लेकिन, प्राइवेट बैंक इस मामले में जीरो हैं। पीएम सम्मान निधि, पीएम स्वनिधि योजना, पीएमईजीपी योजना (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) समेत अन्य योजनाओं में प्राइवेट बैंक ने एक भी लाभार्थी को लाभ नहीं दिया। बैंक लाभार्थियों की संख्या (पीएमईजीपी योजना )इंडियन बैंक 24स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 92सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 40यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 52एचडीएफसी बैंक 0एस बैंक 0एक्सिस बैंक 0आईसीआईसीआई बैंक 0

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
PM swamidhi yojana



Jhansi News: पीएम स्वनिधि ने बढ़ा दिया बैंकों का एनपीए, सात हजार लाभार्थियों ने वापस नहीं की रकम #PMSwamidhiYojana #SubahSamachar