Bareilly News: चार दिन में 206 वारंटी गिरफ्तार, एसएसपी के आदेश पर चल रहा विशेष अभियान
बरेली में एसएसपी के आदेश पर जिले में विभिन्न मुकदमों में वांछित आरोपियों को जेल भेजने का विशेष अभियान चल रहा है। चौथे दिन 17 वारंटी जेल भेजे गए। पुलिस ने चार दिनों में 206 वारंटियों को गिरफ्तार किया। इन सभी को जेल भेजा गया है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले में फरार वारंटियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है। पहले दिन 104, दूसरे दिन 59, तीसरे दिन 26 और रविवार को 17 वारंटी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। एसपी दक्षिणी मानुष पारीक ने बताया कि यह अभियान सभी थाना प्रभारियों के नेतृत्व में टीम बनाकर चलाया जा रहा है। संबंधित सीओ इसकी समीक्षा कर रहे हैं। विभिन्न कोर्ट से संबंधित मुकदमों के कई आरोपी जचो लंबे समय से फरार हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। अभियान अनवरत जारी रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 08:47 IST
Bareilly News: चार दिन में 206 वारंटी गिरफ्तार, एसएसपी के आदेश पर चल रहा विशेष अभियान #CityStates #Bareilly #Police #Crime #Accused #SubahSamachar