Kangra News: पुलिस कांस्टेबल भर्ती... कांगड़ा में 2832 अभ्यर्थी देंगे लिखित परीक्षा
धर्मशाला। प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 15 जून को होगी। जिला कांगड़ा से कुल 2832 अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। जिला कांगड़ा से लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों में 2279 पुरुष और 553 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। इससे पहले 20 फरवरी से 11 मार्च तक कांगड़ा पुलिस द्वारा ग्राउंड टेस्ट करवाए गए थे। मौसम खराब होने के चलते शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया था। कांगड़ा जिले में कुल 30,638 अभ्यर्थियों ने भर्ती के लिए आवेदन किया था, लेकिन ग्राउंड टेस्ट में 18,529 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। इनमें से 2832 अभ्यर्थी ही परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए हैं। अब इन सभी को लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 20, 2025, 21:39 IST
Kangra News: पुलिस कांस्टेबल भर्ती... कांगड़ा में 2832 अभ्यर्थी देंगे लिखित परीक्षा #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar