अमृतसर में पुलिस मुठभेड़: कुख्यात अपराधी राजा बिल्ला ढेर, 50 लाख की रंगदारी न देने पर की थी दुकानदार की हत्या
तरनतारन निवासी कुख्यात बदमाश राजा बिल्ला सोमवार सुबह अमृतसर देहात के रईया क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। हाल ही में उसने रईया के गांव धुलका में एक दुकानदार को 50 लाख रुपये की रंगदारी न देने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से ही वह पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था। इस मामले में बिल्ला का दूसरा साथी गिरफ्तार कर लिया गया है। वह भी पुलिस मुठभेड़ में जख्मी हो गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल के अनुसार, सोमवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि राजा बिल्ला रईया इलाके में छिपा हुआ है और किसी वारदात की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी। गंभीर रूप से घायल राजा बिल्ला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। डीआईजी गोयल ने बताया कि राजा बिल्ला पंजाब, विशेषकर तरनतारन और अमृतसर इलाके में कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था। उसकी मौत से क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले एक बड़े गैंग पर लगाम लगी है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 05:25 IST
अमृतसर में पुलिस मुठभेड़: कुख्यात अपराधी राजा बिल्ला ढेर, 50 लाख की रंगदारी न देने पर की थी दुकानदार की हत्या #Crime #Amritsar #Punjab #AmritsarPoliceEncounter #CriminalRajaBilla #SubahSamachar
