Basti News: महिला और कार की भी तलाश में जुटी पुलिस
महिला और कार की भी तलाश में जुटी पुलिसबस्ती। जिले के कप्तानगंज कस्बे में एटीएम को गैस कटर से काटकर 20.37 लाख रुपये चोरी की वारदात के छह दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। हालांकि, पुलिस को इस मामले में एक महिला और कार की भी तलाश है। वारदात में एक महिला के शामिल होने की बात सामने आई है। बाइक से रेकी के दौरान इस महिला की फुटेज सामने आई है। वारदात के बाद प्रयुक्त कार के बारे में भी पुलिस सुराग जुटा रही है। फोरलेन समेत अन्य प्रमुख मार्गों पर पड़ने वाले टोल प्लाजा की फुटेज को भी पुलिस टीमें खंगाल रही हैं। अब तक की जांच में यह बात सामने आ रही है कि चोरों ने भागते वक्त टोल प्लाजा से परहेज किया। दूसरी तरफ वारदात के ठीक एक दिन पहले यानी नौ जनवरी को चोरों ने एटीएम की रेकी की थी। ऐसे में रेकी के बाद चोर आसपास के इलाके में भी दस जनवरी की भोर तक रुके होंगे। लिहाजा पुलिस का फोकस उस ठिकाने को तलाशने पर भी है, जहां बदमाश रात भर ठहरे थे। पुलिस टीम कप्तानगंज में हुई चोरी से मिलती-जुलती घटनाओं की भी जानकारी जुटा रही है। इन घटनाओं में किसी महिला सदस्य के शामिल होने की बात भी पता लगाई जा रही है। साथ ही दूसरे प्रांत समेत प्रदेश के कुछ जिलों में भी पुलिस टीमें जांच-पड़ताल में जुटी हैं। जिले में एटीएम चोरी होने के बाद ग्वालियर में भी इसी तर्ज पर चोरी की घटना हुई थी। घटना के छठे दिन भी फोरलेन समेत अन्य मार्गों पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में पुलिस जुटी रही। बता दें कि दस जनवरी को सुबह पांच से सात बजे के बीच कप्तानगंज कस्बे में फ्लाईओवर से सटे एसबीआई के एटीएम का कैबिनेट गैस कटर से काटकर उसमें रखे 20 लाख 37 हजार रुपये चोरी कर लिए गए थे। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हरसंभव प्रयास पुलिस टीमें कर रही हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। लगातार बढ़ रहा जांच का दायराएटीएम में चोरी की घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। इसकी तह तक पहुंचने के लिए एसपी आशीष श्रीवास्तव की अगुवाई में पुलिस टीमें लगातार विभिन्न जिलों में सक्रिय रहकर सुराग लगाने में लगी हैं। क्राइम सीन से लेकर बदमाशों के भागने के सभी अनुमानित रास्तों से जानकारी ली जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पेशेवर ढंग से अंजाम दी गई वारदात में चोरों ने कोई न कोई चूक जरूर की होगी। बस इसी चूक को तलाशने में पुलिस जुटी हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 23:43 IST
Basti News: महिला और कार की भी तलाश में जुटी पुलिस #PoliceEngagedInSearchOfWomanAndCarAsWell #SubahSamachar