Jammu News: पुलिस-जनता में समन्वय मजबूत बनाने पर जोर

जम्मू। सामुदायिक पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने और क्षेत्रवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए रविवार को रिहाड़ी पुलिस चौकी के अंतर्गत वार्ड 17 में पुलिस-जनता बैठक बुलाई गई। इसमें क्षेत्रवासियों ने नागरिक और सुरक्षा संबंधी चिंताओं को उजागर किया।आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और जनता के बीच मजबूत समन्वय पर जोर दिया गया। डीएसपी सिटी (उत्तर) विक्रम सिंह ने आश्वस्त किया कि किसी तरह की समस्या के समाधान के लिए स्थानीय पुलिस प्रयासरत है। शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस नेता रिकी डलोत्रा ने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए स्थानीय लोग पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। इस मौके पर पूर्व पार्षद निधि मगोत्रा आदि मौजूद रहे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 02:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: पुलिस-जनता में समन्वय मजबूत बनाने पर जोर #PolicePublicMeeting #SubahSamachar