Balrampur News: महिला व दो बच्चों की मौत कैसे हुई नहीं हुआ खुलासा

उतरौला (बलरामपुर)। लालगंज में महिला समेत तीन की मौत के मामले में रहस्य बरकरार है। बृहस्पतिवार को कराए गए पोस्टमार्टम में भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। इस पर विसरा सुरक्षित रखा गया है। हालांकि दबी जुबान से चिकित्सक व पुलिस अधिकारी अंगीठी जलाने के कारण उससे निकलने वाली गैस को ही मौत की वजह मान रहें हैं। एसपी राजेश कुमार सक्सेना का कहना है कि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी, फिर भी जांच की जा रही है। मध्य प्रदेश भिंड जिले के थाना लहर में बड़ोखरी गांव निवासी मंटोले उतरौला कोतवाली क्षेत्र के लालगंज में किराए के मकान में परिवार के साथ रहते थे। वे पानी-पूरी का ठेला लगाते थे। मंगलवार की रात परिवार अंगीठी जलाकर सो गया था। बुधवार की सुबह मंटोले (42), उनकी पत्नी रेखा (38), बेटी लक्ष्मी (11) व बेटा कान्हा (8) अचेत अवस्था में कमरे में मिले थे।मौके पर पहुंचे चिकित्सकों ने पत्नी, बेटी व बेटा को मृत घोषित कर दिया था। मंटोले को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने कमरे से अंगीठी, कच्चा कोयला व कोयले की राख बरामद की थी। दरवाजा अंदर से बंद था, ऐसे में पुलिस को कमरे का दरवाजा काटना पड़ा था।बृहस्पतिवार की दोपहर संयुक्त जिला अस्पताल में तीनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। करीब दो घंटे तक चले पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। इसके बाद विसरा सुुरक्षित कर लिया गया है।सीएमओ डॉ. सुुशील कुमार का कहना है कि सही तथ्य बिसरा जांच के बाद ही सामने आएंगे। लेकिन, प्रारंभिक तथ्य में यह बात आई है कि रात में सोते समय अंगीठी पर कोयला जलाने के कारण निकलने वाली गैस से ही तीनों की मौत हुई है। मंटोले को बचा लिया गया है। उससे भी जानकारी की गई है।एसपी राजेश कुमार सक्सेना का कहना है कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य देखें तो अंगीठी से निकलने वाली गैस प्रमुख वजह मानी जा रही है लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति साफ नहीं हो सकी है। ऐसे में विसरा जांच के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस की पूरी नजर है।सुरक्षा के थे व्यापक बंदोबस्तसंयुक्त जिला अस्पताल में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। कोतवाल उतरौला संजय दुबे को तैनात किया गया था। वे भिंड से आए मृतकों के परिजनों से बातचीत कर रहे थे। मंटोले के भाई राम खिलौने ने बताया कि रात में उसकी बात हुई थी, बच्ची की तबीयत खराब होने की बात तो पता चली थी लेकिन, यह क्या हो गया। ससुर हरिशंकर भी हतप्रभ थे।साहब, हमें तो कुछ भी नाही पतापत्नी व बच्चों की मौत से बेखबर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए मंटोले का कहना था कि साहब हमें कुछ नाही पता। बिटिया कय तबीयत खराब रहा, उसे उल्टी आवत रहा। अंगीठी जलाय कय सोय गयन रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Police SP Postmartam



Balrampur News: महिला व दो बच्चों की मौत कैसे हुई नहीं हुआ खुलासा #Police #SP #Postmartam #SubahSamachar