Kaithal News: प्रदर्शन करने आए युवाओं को पुलिस ने रोका

कलायत। नगर में रविवार की सुबह कलायत में किसान चौक पर मनीषा हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन और जाम लगाने के लिए भारी संख्या में युवा जमा हुए। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, थाना प्रभारी रामनिवास तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही युवा इधर-उधर हो गए। हालांकि, कुछ युवा थाना प्रभारी रामनिवास के पास आए, जिन्होंने उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से समझाया। थाना प्रभारी ने युवाओं को बताया कि परिवार की सहमति से मनीषा का अंतिम संस्कार हो चुका है और मामले की जांच सीबीआई कर रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: प्रदर्शन करने आए युवाओं को पुलिस ने रोका #PoliceStoppedTheYouthWhoCameToProtest #SubahSamachar