इस बॉलीवुड डायरेक्टर के फैन हैं प्रभास, सिद्धांतों की वजह से ठुकरा दिया था करोड़ों रुपये के विज्ञापन का ऑफर
साउथ सुपरस्टार प्रभास का आज 46वांजन्मदिन है। साल 1979 में प्रभास का जन्म चेन्नई में हुआ। पहले साउथ फिल्म जगत में उनकी अदाकारी का डंका बजता था। मगर, 'बाहुबली' ने उन्हें देश नहीं, बल्कि दुनियाभर में पहचान दिलाई। रुपहले पर्दे पर दमदार अंदाज में एक्शन सीन और रोमांटिक सीन फिल्माने वाले प्रभास रियल लाइफ में बेहद शर्मीले हैं। एक इंटरव्यू में खुद उन्होंने अपने बारे में कहा था, 'मैं बहुत आलसी हूं। शर्मीला हूं। लोगों से मिलना पसंद नहीं करता। मैं भीड़ में सहज नहीं रहता। कई बार तो सोचता हूं कि मैं फिल्म जगत में आया ही क्यों पर किस्मत से मुझे 'बाहुबली' जैसी सुपरहिट फिल्म मिली और अब मेरे पास कोई और चांस नहीं है'। आज जन्मदिन के अवसर पर जानते हैं प्रभास से जुड़े किस्से
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 18:31 IST
इस बॉलीवुड डायरेक्टर के फैन हैं प्रभास, सिद्धांतों की वजह से ठुकरा दिया था करोड़ों रुपये के विज्ञापन का ऑफर #Bollywood #National #Prabhas #PrabhasBirthdaySpecial #प्रभास #प्रभासबर्थडेस्पेशल #SubahSamachar
