Prabhas Meets Siddharth: पठान के निर्देशक के साथ शुरू होगी प्रभास की अगली फिल्म, यहां पढ़िए पूरी जानकारी
अपनी नई फिल्मपठानके प्रचार में व्यस्त निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की हाल के दिनों मेंबाहुबलीस्टार प्रभास संग हुई मुलाकातों के बारे में जो जानकारी छन छनकर बाहर आ रही है, उसके मुताबिक अभिनेता प्रभास जल्द ही एक और बहुभाषी फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे। सिद्धार्थ की योजना ये फिल्म ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ बन रही अपनी फिल्मफाइटरके तुरंत बाद शुरू करने की है। प्रभास अपनी फिल्मआदिपुरुषको लेकर भी हाल फिलहाल काफी चर्चा में रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 22:30 IST
Prabhas Meets Siddharth: पठान के निर्देशक के साथ शुरू होगी प्रभास की अगली फिल्म, यहां पढ़िए पूरी जानकारी #Bollywood #SouthCinema #National #ShahRukhKhan #Prabhas #SiddharthAnand #Pathaan #DeepikaPadukone #SubahSamachar