Kangra News: लंबी कूद और 600 मीटर दौड़ में प्रज्ञा प्रथम
धर्मशाला। जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित खेल परिसर में आयोजित अस्मिता जिला एथलेटिक्स लीग में प्रज्ञा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लंबी कूद और 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्गों के खिलाड़ियों ने भी दमखम दिखाया।सोमवार को इस प्रतियोगिता का आयोजन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से किया गया। प्रतियोगिता में हिमुंडा से सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता रजनी दुग्गल मुख्यातिथि रहीं, जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान सीनियर एथलेटिक कोच दीपक ऑब्जर्वर रहे।जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष विक्रम चौधरी और सचिव अंजू सोनी ने बताया कि अंडर-14 वर्ग में प्रियांशी प्रथम, काव्यांजलि द्वितीय और जानवी तृतीय रही। जेवलिन थ्रो में तनवी ने पहला, तृषा ने दूसरा और प्रियांशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-16 वर्ग की जेवलिन में नव्या प्रथम, निधि द्वितीय और चांदनी तृतीय रहीं। लंबी कूद में प्रज्ञा प्रथम, निधि द्वितीय और चांदनी तृतीय रहीं। अंडर-16 की 600 मीटर दौड़ में भी प्रज्ञा ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि निधि दूसरे और दिवाली व नव्या संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रेक में अस्मिता जिला एथलेटिक लीग में अंडर-14 वर्ग की 48 मीटर दौड़ म
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 17:50 IST
Kangra News: लंबी कूद और 600 मीटर दौड़ में प्रज्ञा प्रथम #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
