Prakash Raj: फवाद खान-वाणी कपूर की 'अबीर गुलाल' के बचाव में उतरे प्रकाश राज, बोले- कुछ लोग डर पैदा कर रहे हैं
मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने फिल्मों पर बैन लगाने की बात पर कड़ा रुख अपनाया है। हाल ही में उन्होंने कहा कि चाहे फिल्म किसी भी विचारधारा की हो, उसे बैन करना गलत है और यह अभिव्यक्ति की आजादी के लिए बड़ा खतरा है। प्रकाश राज ने साफ कहा, 'आजकल लोगों की भावनाएंजरा-सी बात पर आहत हो रही हैं और यह माहौल खतरनाक है।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 18:46 IST
Prakash Raj: फवाद खान-वाणी कपूर की 'अबीर गुलाल' के बचाव में उतरे प्रकाश राज, बोले- कुछ लोग डर पैदा कर रहे हैं #Bollywood #Entertainment #National #PrakashRaj #FawadKhan #AbirGulaal #PahalgamTerrorAttack #SubahSamachar