Pratapgarh Accident : सड़क हादसे में युवा अधिवक्ता की मौत, लालगंज में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में मारी टक्कर
लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज चौक के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से अधिवक्ता मनीष मारुति मिश्र (35) की मौत हो गई। बाइक से वह अपनी ससुराल पारी सलवन गए हुए थे। सोमवार सुबह लौटते समय करीब दस बजे हादसे के शिकार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में अधिवक्ता उनके घर पहुंच गए। मानधाता थाना क्षेत्र के पूरे ईश्वरनाथ निवासी अधिवक्ता मनीष मारुति मिश्र कचहरी में प्रैक्टिस करते थे। रविवार को वह रायबरेली जिले के पारी थाना सलवन स्थित अपनी ससुराल गए थे। सोमवार को सुबह लौटते समय करीब दस बजे लालगंज चौक के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग जब तक पहुंचे तब तक आरोपी चालक वाहन लेकर भाग चुका था। मनीष को उपचार के लिए लालगंज ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी होते ही लालगंज तहसील अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी महेश, ज्ञान प्रकाश शुक्ला, विकास मिश्र समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए। मनीष मारुति मिश्र पूर्व छात्रनेता भी थे। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़े रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 11:32 IST
Pratapgarh Accident : सड़क हादसे में युवा अधिवक्ता की मौत, लालगंज में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में मारी टक्कर #CityStates #Pratapgarh #LalganjPratapgarh #PratapgarhAccident #AccidentNews #SubahSamachar