Prayagraj Weather :  जम्मू से भी ठंडा रहा प्रयागराज, दिन और रात के तापमान में कम हुआ अंतर

सोमवार को प्रयागराज में जम्मू से भी अधिक ठंड रही। कोहरे की वजह से सूर्य के दर्शन नहीं हुए। इससे दिन और रात के तापमान में अंतर कम हो गया और लोग ठिठुरते दिखे। दिन में तो हालात यह हो गए कि प्रयागराज जम्मू से भी ज्यादा ठंडा रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस तरह की स्थिति अभी तीन-चार दिन तक और रहने की उम्मीद है।सोमवार को जम्मू में अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री रहा। जबकि, प्रयागराज में पारा 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। हालांकि रात में जम्मू का तापमान 4.2 और प्रयागराज में 11.2 डिग्री रहा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. शैलेंद्र कुमार राय का कहना है कि राजस्थान से आने वाली हवाओं तथा पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से यह स्थिति बनी है। हवाएं भी थम गई हैं। इससे कोहरे ने डेरा डाल रखा है। इसकी वजह से दिन में भी गलन बढ़ गई है। उनका कहना है कि अभी पांच-छह दिसंबर तक ऐसे ही मौसम के आसार हैं। अधिकतम तापमान 15.0 न्यूनतम तापमान 11.2 सूर्योदय 6.49 सूर्यास्त 17.24 पूर्वानुमान - मंगलवार को भी तापमान 10 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। देर सुबह तक कोहरा रहेगा। दिन में कुछ देर के लिए सूरज निकलने की उम्मीद है लेकिन किरणों पर कोहरे का असर रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 00:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj Weather :  जम्मू से भी ठंडा रहा प्रयागराज, दिन और रात के तापमान में कम हुआ अंतर #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #PrayagrajWeather #PrayagrajWeatherToday #WeatherToday #SubahSamachar