Tahawwur Rana: आतंकी तहव्वुर को जल्द भारत लाने की तैयारी, तारीख-समय के लिए यूएस के संपर्क में विदेश मंत्रालय

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में शामिल तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर मुहर लगा दी। राजनीतिक सहमति के बाद भारत उसे जल्द से जल्द यहां लाने की तैयारी में जुट गया है। प्रत्यर्पण की तारीख और समय तय करने के लिए विदेश मंत्रालय अमेरिकी समकक्ष के संपर्क में है। सहमति बनते ही राष्ट्रीय जांच एजेंस् (एनआईए) की टीम अमेरिका रवाना हो जाएगी। उम्मीद है कि अगले महीने तक राणा भारत में होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 05:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tahawwur Rana: आतंकी तहव्वुर को जल्द भारत लाने की तैयारी, तारीख-समय के लिए यूएस के संपर्क में विदेश मंत्रालय #IndiaNews #International #TerroristTahawwurRana #TahawwurRana #2611Attack #Mea #Us #SubahSamachar