Bareilly News: दिनभर टालमटोल, रात नौ बजे निलंबित हुआ आरोपी टीजी-टू
बरेली। प्रवर्तन दल की छापा कार्रवाई में फरीदपुर में टीजी-2 के घर से 127 मीटर समेत केबल व अन्य उपकरण बरामद होने के मामले में एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे बाद विद्युत निगम ने आरोपी कर्मचारी को निलंबित किया है। बिजली चोरी के मामले में आरोपी के दोनों बेटों से 10 लाख रुपये की वसूली होगी। मुख्य अभियंता ने मामले की जांच के निर्देश भी दिए हैं। आरोपी पर कार्रवाई के नाम पर टालमटोल करने को लेकर कई अफसरों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर नई बस्ती वार्ड नंबर पांच निवासी बिजली निगम के टीजी-2 सलीम शाह (56) के मकान में बिजली चोरी की सूचना पर बृहस्पतिवार सुबह प्रवर्तन दल ने छापा मारा। बिजली चोरी के साथ ही, मकान से 17 पुराने बिजली मीटर, 110 अन्य मीटर, विभिन्न प्रकार के केबल, डीटी वॉक्स, लोहे का हल्का ग्रीन डीटी बॉक्स आदि बरामद हुए। सलीम शाह, उसके बेटे मोहम्मद नईम और मोहम्मद फईम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी टीजी-टू के बेटे मोहम्मद फईम से 10 लाख की वसूली की कार्रवाई करनेे की बात कही है।- टीजी-टू का बेटा संविदा लाइनमैनफरीदपुर। मोहल्ला फर्रखपुर निवासी सलीम शाह बिजली निगम में टीजी-टू के पद पर कई वर्षों से तैनात है। जुलाई में उसका ट्रांसफर फरीदपुर से नवाबगंज हुआ था। उसका बेटा मोहम्मद फईम फरीदपुर बिजलीघर में संविदा लाइनमैन है। जांच में सामने आया है कि आरोपी मोहम्मद फईम उन्हीं इलाकों का लाइनमैन हैं, जहां पर बिजली चोरी की सबसे अधिक शिकायतें आती हैं। वहीं, एसडीई फरीदपुर उमेश कुमार ने बताया कि लाइनमैन मोहम्मद फईम संविदा पर तैनात है। उसके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज हुआ है। निगम उस पर जो भी कार्रवाई करेगी तो रिपोर्ट आगे भेजी जाएगी।अफसरों को थी जानकारी, फिर भी नहीं की कार्रवाई मोहल्ले के लोगों के मुताबिक सलीम शाह ने टीजी-टू होने का काफी फायदा उठाया है। उसने जमकर घोटाला किया। जानकारी अफसरों को भी थी। इसके बाद भी उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। नवाबगंज के एसडीई राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह एक माह से गैर-हाजिर चल रहा था। जानकारी की तो उसने बताया कि उसका स्वास्थ्य खराब चल रहा है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:18 IST
Bareilly News: दिनभर टालमटोल, रात नौ बजे निलंबित हुआ आरोपी टीजी-टू #ProcrastinatingThroughoutTheDay #AccusedTG-2SuspendedAt9Pm #SubahSamachar