Lucknow News: योग दिवस पर लविवि में एक माह तक होंगे कार्यक्रम

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय में एक महीने तक कार्यक्रम होंगे। इनका शुभांरभ बुधवार को जानकीपुरम स्थित नवीन परिसर के फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन में डीन लॉ प्रो. बीडी सिंह ने किया।उन्होंने कहा, इस बार योग दिवस की थीम ''''एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य'''' रखी गई है। हम सभी को साथ मिलकर इसके लिए काम करना होगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष आरएएस कुशवाहा ने बताया कि योग भारत की प्राचीन पद्धति है, जिसे जनसामान्य को अनिवार्य रूप से अपनाना चाहिए।संकाय के समन्वयक डॉ. अमरजीत यादव ने बताया कि 21 मई से 21 जून तक योग के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसमें 10 सेमिनार, छह कार्यशालाएं, तीन प्रतियोगिताएं व आठ विशेष सत्र होंगे। साथ ही एक माह तक रोजाना सुबह छह बजे से कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 22, 2025, 02:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow News



Lucknow News: योग दिवस पर लविवि में एक माह तक होंगे कार्यक्रम #LucknowNews #SubahSamachar