बोर्ड बैठक में दो करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित
फलावदा। नगर पंचायत कार्यालय पर बोर्ड बैठक में दो करोड़ के निर्माण व विकास संबंधी सात प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। मंगलवार को चेयरमैन अशोक कुमार, अधिशासी अधिकारी सचिन पंवार, लिपिक फहीम अहमद की मौजूदगी में सभासदों ने अपने-अपने वार्ड में सीसी सड़क, खंभों पर लाइट लगवाने, विकास कार्य और विभिन्न समस्या रखी। बोर्ड बैठक में आगामी त्योहारों पर पेयजल, सफाई, विद्युत व्यवस्था में सुधार के संबंध में व अटल चौक से पुरानी बस स्टैंड तक मुख्य मार्ग पर बने डिवाइडर पर हाई मास्क स्ट्रीट लाइट, खतौली मार्ग पर स्थित बुराड़ी तालाब का सौंदर्यीकरण जीर्णोद्धार व विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विकास कार्यों को कराए जाने के संबंध में दो करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बोर्ड बैठक में सभासद अनुराधा तोमर, सोहनबीर सैनी, मिंटू, रविता, नईम अनवर, मुकेश सैनी, वकार आलम, अफसाना, कुसुम लता, मोहम्मद एजाज, कादिर, सोनिया व सपा नेता मोहित तोमर, भाजपा नेता रविंद्र सैनी, विवेक सैनी आदि उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:51 IST
बोर्ड बैठक में दो करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित #ProposalForDevelopmentWorkWorthRs2CrorePassedInBoardMeeting #SubahSamachar