Hamirpur (Himachal) News: जिलेभर के स्कूलों में हुई आमसभाएं, नॉन बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित

हमीरपुर। जिलेभर के 703 स्कूलों में शनिवार को आम सभाओं का आयोजन किया गया। आम सभा में अध्यापकों के साथ अभिभावक भी मौजूद रहे। इस दौरान नए शैक्षणिक सत्र को लेकर विभिन्न मुद्दों, नई रणनीतियों पर चर्चा की गई। आगामी शैक्षणिक सत्र में स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्लान तैयान किया गया। आम सभा में नॉन बोर्ड कक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया। अध्यापकों ने अभिभावकों को स्कूल स्तर पर वर्षभर विद्यार्थियों के प्रदर्शन की जानकारी दी। विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा परिणाम को लेकर उत्साहित दिखे। इसी क्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुक्कड़ में शनिवार को शिक्षा संवाद और स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक हुई। प्रधानाचार्य देशराज कमल ने छठी से लेकर नौवीं व जमा एक कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम सुनाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के भुक्कड़ स्कूल में वोकेशनल शिक्षा शुरू करने के लिए आदेश जारी किए हैं। नए सत्र से हेल्थ केयर विषय शुरू होगा। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया और विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों की समीक्षा की गई। प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने कहा कि शिक्षा केवल परीक्षा परिणामों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसका मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेटा में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह ने कहा कि नौवीं कक्षा में निखिल ठाकुर ने प्रथम, कार्तिक शर्मा ने द्वितीय और पायल ने तृतीय स्थान, ग्यारहवीं वाणिज्य वर्ग में ध्रुव शर्मा ने प्रथम, रुद्रांश वर्मा ने द्वितीय और तनु ने तृतीय, कला में यशिका गुलेरिया ने प्रथम, इशांत शर्मा ने द्वितीय और अक्षित गुलेरिया ने तृतीय, विज्ञान संकाय में ईशान शर्मा ने प्रथम, अंशिका ने द्वितीय और अक्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों ने अपने कक्षा प्रभारियों से रिजल्ट कार्ड प्राप्त किए। इस मौके पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर, बाल स्कूल हमीरपुर और जिला के अन्य स्कूलों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 29, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: जिलेभर के स्कूलों में हुई आमसभाएं, नॉन बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar