Panchkula News: भाजपा, कांग्रेस और अकालियों पर पंजाब के सीएम मान का वार कहा-भाजपा खा गई कई पार्टियां, बाजवा ने मंगवाए सोने के बिस्कुट
तरनतारन उप-चुनावकहा-बरगाड़ी मामले में जल्द होगी कार्रवाईसंवाद न्यूज एजेंसीतरनतारन। उप-चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के प्रचार के लिए पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने विरोधियों पर जमकर आरोप लगाए। पंजाब के मुख्यमंत्री ने भाजपा को पार्टियां खाने वाला बताया और विपक्ष के नेता व कांग्रेसी विधायक प्रताप सिंह बाजवा को सोने के बिस्कुटों का तस्कर बता डाला। सीएम मान ने सुखबीर बादल समेत बादल परिवार को बरगाड़ी-कोटकपूरा कांड का आरोपी बताया। सीएम भगवंत मान ने कहा तरनतारन ने बहुत दुख झेले हैं। इस इलाके में ऐसे घर भी हैं जहां एक दिन में दो-दो लाशें उठी हैं। परिवार का एक बेटा पुलिस में था और दूसरा लहर से जुड़ा था। मां ने तो दोनों बेटों को खो दिया। यह विरोधी पार्टियां ही थीं जिन्होंने बागी और गैंगस्टर बनाए। यह लोग इनको अपने लिए बनाते थे और बाद में छोड़ देते थे। अब साढ़े तीन साल से कोई एफआईआर नहीं हुई। बड़ी मुश्किल से गाड़ी पटरी पर आई है। सीएम ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता पार्टियां खाने वाले हैं। चौटाला की पार्टी, उद्धव ठाकरे की पार्टी, शरद पवार और उड़ीसा के नवीन पटनायक की पार्टी को खत्म कर दिया। अब नितीश कुमार को लपेट कर बैठै हैं। इसलिए इनसे बचें। जो इनके साथ लग गया, उसका पता नहीं लगने देते। सीएम ने कहा कि सुखबीर बादल हर रैली में कहते हैं सारे विकास के काम बादल साहब ने करवाए। वे जब बरगाड़ी या कोटकपूरा से निकलते हैं तो आंखें बंद हो जाती हैं। वह भी तो बादल ने ही करवाया था। सीएम ने कहा कि कानूनी कामों में समय लग जाता है हम काम पक्के पैरों से करते हैं। जो मूंछें मरोड़ कर कहते थे उनके कागज अब मिले हैं। जब कागज आ गए है तो वह नाभा में बैठा है। कागज इतने खराब हैं कि उनको सुलझाने में समय लग गया। अब उनका नंबर भी आएगा। अकाली दल के तीन विधायक थे। एक दूसरी पार्टी (भाजपा) में चला गया। एक उनके खेमे में आ गया। तीसरी बीबी मजीठे वाली है। सीएम मान ने आरोप लगाया कि मजीठिया जरनैल नहीं हैं। जलियांवाला बाग घटना के बाद जनरल डायर ने इनके घर रोटी खाई थी। सरोपा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने दिया। उस समय जत्थेदार अरूड़ सिंह थे। अरूड़ सिंह सिमरनजीत सिंह मान के नाना थे।सीएम भगवंत मान ने कांग्रेस नेताओं पर भी निशाना साधा। एक बार फिर उन्होंने प्रताप सिंह बाजवा पर सोने के बिस्कुट की तस्करी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बाजवा कहते थे कि वे बिक्रम मजीठिया को पकड़वाएंगे। जब मजीठिया को पकड़ा तो बाजवा ही विरोध में बोले। हमने दिवाली पर आटे के बिस्कुट मंगवाए। लेकिन बाजवा ने सोने के बिस्कुट से काम शुरू किया था। ये बिस्कुट रावी के दूसरी तरफ से आते थे। ऐसे ही नहीं वे दो-दो करोड़ की गाड़ियां ले रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 21:16 IST
Panchkula News: भाजपा, कांग्रेस और अकालियों पर पंजाब के सीएम मान का वार कहा-भाजपा खा गई कई पार्टियां, बाजवा ने मंगवाए सोने के बिस्कुट #PunjabCMMannAttacksBJP #Congress #AndAkaliDalSaid #"BJPHasEatenUpManyParties #BajwaOrderedGoldBiscuits." #SubahSamachar
