Jammu News: एफसीआई गोदाम के बाहर खड़े ट्रक बने परेशानी का सबब
ट्रक चालकों की मनमानी से राहगीरों और श्रद्धालुओं को आ रही दिक्कतलोगों ने प्रशासन से की कड़ी कार्रवाई की मांगपुरमंडल। एफसीआई गोदाम के बाहर खड़े ट्रक परेशानी का सबब बने हुए हैं। पुरमंडल–बाड़ी ब्राह्मणा मार्ग पर लंबे समय से यह सिलसिला जारी है। इससे राहगीरों और गुजरने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों व पूर्व सरपंच वीणा जम्वाल, पूर्व पंच मंजू जम्वाल और संदीप कुमार ने बताया कि इस गोदाम के बाहर ट्रकों के खड़े रहने की समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। पहले जिला विकास आयुक्त के दौरे के दौरान इन ट्रकों के लिए अलग से पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया था लेकिन चालकों की मनमानी के कारण ट्रक सड़क किनारे खड़े किए जा रहे हैं।इससे बीरपुर, खड़ा, मढ़ाना, मंडल, सांघी, कटवालता, संगर, उत्तरवाहिनी और पुरमंडल के कई गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त पुरमंडल उत्तरवाहिनी के ऐतिहासिक स्थल पर आने वाले श्रद्धालु यातायात अव्यवस्था के कारण असुविधा झेल रहे हैं।स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और एलजी मनोज सिन्हा से एफसीआई गोदाम के बाहर खड़े ट्रकों पर रोक लगाने और निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को खड़ा करने के निर्देश सख्ती से लागू करने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 02:42 IST
Jammu News: एफसीआई गोदाम के बाहर खड़े ट्रक बने परेशानी का सबब #PurmandalNews #DemandNews #SubahSamachar
