गुणवत्ता आधारित शिक्षा ही भविष्य की पहचान : जयराम

केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के समापन पर बोले नेता प्रतिपक्षअमर उजाला ब्यूरोधर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला कॉलेज के सभागार में आयोजित 16वें स्थापना दिवस एवं सप्ताह समारोह-2026 का समापन हो गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर उपस्थित हुए। इसके अलावा कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल, प्रो. भोला राम गुर्जर, विधायक धर्मशाला सुधीर शर्मा और विधायक कांगड़ा पवन काजल भी मौजूद रहे। इस मौके पर देहरा एवं धौलाधार परिसरों में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि देहरा कैंपस की भूमि के लिए विश्वविद्यालय ने 295 परिवारों से संवाद कर भूमि प्राप्त की है।आने वाले समय में देहरा में लगभग 50 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि और प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि जदरांगल क्षेत्र में भी शीघ्र ही निर्माण शुरू होगा तथा मार्च माह में प्रधानमंत्री की ओर से देहरा कैंपस का उद्घाटन करने की संभावना है। इस दौरान मुख्य अतिथि जयराम ठाकुर ने विश्वविद्यालय के 16 वर्षों की सफल यात्रा के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एक ही स्थान पर पर्याप्त भूमि उपलब्ध न होने के कारण विश्वविद्यालय का विकास दो परिसरों में हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री से विश्वविद्यालय के उद्घाटन को लेकर चर्चा हुई है और उनके मार्च-अप्रैल में यहां आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 30 करोड़ रुपये जमा करवाए जाने पर दूसरे कैंपस में कार्य शुरू होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आज केवल साक्षरता नहीं, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे उम्मीद करते हैं कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला कैंपस निर्माण की दिशा में भी प्रगति हो। धर्मशाला कैंपस को लेकर सरकार की ओर से जमा करवाए जाने वाले 30 करोड़ रुपये को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम को अब इस बारे संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि विपक्ष विधानसभा में भी इस मुद्दे को कई बार उठा चुका है। धर्मशाला की जनता ने भी इस बारे में अपना पक्ष रखा है। जमीन मिल चुकी है तो अब विलंब नहीं होना चाहिए।वहीं, सुधीर शर्मा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय केवल धर्मशाला और देहरा के लिए नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए है। उन्होंने उत्तर एवं दक्षिण परिसर से जुड़ी विवादित स्थिति को विरासत में मिली चुनौती बताया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गुणवत्ता आधारित शिक्षा ही भविष्य की पहचान : जयराम #Quality-basedEducationIsTheHallmarkOfTheFuture:Jairam #SubahSamachar