Babil Khan Controversy: वायरल वीडियो में बाबिल ने जिसे बताया फेक, उसी एक्टर ने दिया साथ; पोस्ट देखकर फैंस खुश
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टर बाबिल खान की एक वीडियो वायरल हुई। इसमें वह अनन्या पांडे के अलावा कई बॉलीवुड एक्टर्स के नाम लेकर उन्हें फेक बताते नजर आए। इन नामों एक उभरते हुए एक्टर, डांसर का नाम भी शामिल है। यह शख्स इन दिनों काफी चर्चा में भी रहता है। साथ ही वह बाबिल का दोस्त भी बताया जाता है। जब इस एक्टर, डांसर का नाम बाबिल ने अपनी वीडियो में लिया तो फैंस काफी दुखी हुए। अब उसी एक्टर डांसर ने सोशल मीडिया पर बाबिल को लेकर पोस्ट किया है। जानिए, अपनी पोस्ट में वह बाबिल को लेकर क्या लिखता है। ये खबर भी पढ़ें:Babil Khan:कभी अच्छे व्यवहार तो कभी इमोशनल पोस्ट के लिए, जानिए कब-कब ट्रोल्स के निशाने पर आए बाबिल खान
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 18:33 IST
Babil Khan Controversy: वायरल वीडियो में बाबिल ने जिसे बताया फेक, उसी एक्टर ने दिया साथ; पोस्ट देखकर फैंस खुश #Bollywood #National #RaghavJuyal #BabilKhan #BabilKhanControversy #SubahSamachar