Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने अमित शाह के भाषण के बीच दिया चैलेंज, कहा- SIR पर खुली चर्चा करें गृह मंत्रीRahul
लोकसभा में अमित शाह के भाषण में कहा विपक्ष के नेता की तीनों प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब भी दूंगा। एक सादी वाली, एक एटम बम वाली और एक हाइड्रोजन बम वाली। इसी दौरानराहुल गांधी ने गृह मंत्री के बयान के बीच में उन्हें रोकते हुए कहा कि चुनाव आयोग को फुल इम्युनिटी देने के आइडिया पर सबसे पहले बताएं।हरियाणा में एक उदाहरण दिया इन्होंने वहां अनेक उदाहरण हैं।राहुल गांधी ने अमित शाह को SIR पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिबेट की चुनौती दी। इस पर अमित शाह ने कहा कि 30 साल से संसद या विधानसभा में चुनकर आ रहा हूं,ऐसा कभी नहीं हुआ। मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा, आप नहीं। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि ये डरा हुआ, घबराया हुआ रेस्पॉन्स है। सच्चा रेस्पॉन्स नहीं है। अमित शाह ने कहा कि मैंने आपके (राहुल गांधी के) चेहरे पर चिंता की लकीरें देख ली हैं। मैं आपके उकसावे में नहीं आऊंगा। लेकिन मैं अपने क्रम में ही बोलूंगा। मेरा भाषण मेरे क्रम से ही चलेगा। लेकिन वे विपक्ष के नेता हैं तो उन्हें बोलने का अधिकार है। मैं समझ सकता हूं कि वो ऐसा क्यों बोल रहे हैं। लेकिन आपको हमारी भी सुननी चाहिए। हमने कल बीच में खड़े होकर नहीं कहा था कि आप झूठ बोल रहे हैं। वोट चोरी की तीन घटनाएं अमित शाह ने आगे बताया वोट चोरी की तीन घटनाएं बताना चाहता हूं। जब प्रधानमंत्री पद के लिए वोटिंग चल रही थी, तब सरदार पटेल को 28 वोट मिले और जवाहरलाल नेहरू को दो वोट। लेकिन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू बने।दूसरे प्रकार की चोरी। इंदिरा गांधी रायबरेली से चुनी गईं। हाईकोर्ट में राजनारायण जी पहुंचे। इलाहबाद हाईकोर्ट ने तय कर दिया कि इंदिरा गांधी ने उचित तरीके से चुनाव नहीं जीता। ये भी वोट चोरी थी। उसके बाद क्या हुआ। उसके बाद वोट चोरी को ढकने के लिए संसद में कानून लाया गया कि प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई केस नहीं हो सकता। मैं विपक्ष के नेता से कहना चाहता हूं कि इम्युनिटी की बात आप चुनाव आयोग को लेकर कह रहे हैं, लेकिन जो इम्युनिटी इंदिरा जी ने स्वयं के लिए ली थी उस पर आपका क्या कहना है।मोदीजी को देश की जनता ने प्रधानमंत्री बनाया है। आपकी कृपा से नहीं बने हैं। अमित शाह ने कहा इंदिरा गांधी ने अपने आप को इम्युनिटी दी। फिर जब संवैधानिक सुधार का वायरस चढ़ा तो उन्होंने दो, तीन, चार नंबर के जज को बायपास करते हुए जज को सुपरसीड कर लिया और चीफ जस्टिस बता दिया। यह इतिहास तो रिकॉर्ड पर है।तीसरे नंबर की वोट चोरी। योग्यता नहीं लेकिन मतदाता बन गए। अभी अभी एक वाद पहुंचा है दिल्ली की सिविल अदालत में कि सोनिया गांधी इस देश की नागरिक बनने से पहले मतदाता बनीं। मैंने तथ्यात्मक बात कही है। इसका जवाब अदालत में देना है यहां नहीं। यहां जवाब क्यों दे रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 12:48 IST
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने अमित शाह के भाषण के बीच दिया चैलेंज, कहा- SIR पर खुली चर्चा करें गृह मंत्रीRahul #IndiaNews #National #ParliamentWinterSession #SubahSamachar
