Bareilly News: घरों व दुकानों में घुसा बारिश का पानी
नवाबगंज। शुक्रवार की सुबह से शुरू हुई बारिश ने नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। चोक नालियां और नालों के साथ गलियां उफना गई हैं। इससे दुकानदारों के दुकानों और लोगों के घरों में पानी घुस गया। इससे तहसील मुख्यालय तक आने वाले लोगों और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।नगरपालिका परिषद नवाबगंज में 21 नियिमत, 16 संविदा और 102 आउट सोर्सिंग कर्मी तैनात है। कस्बे की साफ-सफाई के नाम पर प्रतिमाह लाखों रुपये का खर्च आ रहा है, लेकिन इसके बाद भी साफ सफाई और जलभराव से निजात नही मिल पा रही है। इसका खामियाजा नगर और तहसील मुख्यालय आने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। शुक्रवार को सफाई व्यवस्था की हकीकत उस समय सामने नजर आई, जब सुबह झमाझम बारिश ने कस्बे की गलियां जलमग्न हो गई। इससे बाजार रोड, मोहल्ला काहरान, नई बस्ती पश्चिमी, मोहल्ला आदर्श नगर में बारिश के चलते जलभराव हो गया। हालांकि बारिश के एक घंटे के बाद गलियों का पानी नालों में समाकर पनघैली नदी में समा गया। पनघैली नदी का जलस्तर बढ़ा, लोग चिंतितबारिश के चलते पनघैली नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। इसको लेकर नदी के किनारे मकान बना रह रहे लोगों की नींद उड़ने लगी है। इस मामले में सफाई नायक अमर सिंह ने बताया कि नगरपालिका ने बारिश से पहले कस्बे के नालों की साफ-सफाई कराई है। प्रतिदिन सफाई कर्मी नगर में साफ सफाई करते हैं, लेकिन बारिश में नगर में कही कही जलभराव हो जाता है, लेकिन कुछ ही समय के बाद जलभराव समाप्त भी हो जाता है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:15 IST
Bareilly News: घरों व दुकानों में घुसा बारिश का पानी #RainWaterEnteredHousesAndShops #SubahSamachar