Rajkumar Santoshi: सबने साथ छोड़ा तब सनी देओल आए साथ, केसरी शुरू करने से पहले करण जौहर ने फोन तक नहीं किया
निर्माता निर्देशक राजकुमार संतोषी बड़े बड़े सितारों के साथ फिल्में बना चुके हैं। अब गणतंत्र दिवस पर वह लेकर आ रहे हैं एक अनोखी फिल्म'गांधी गोडसे एक युद्ध'। वह फिल्म उद्योग में स्टार सिस्टम के सख्त खिलाफ हैं। उनका मानना है कि हीरो को खुदा बना देने से ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री गर्त में जा रही है। अपनी नई फिल्म की रिलीज से पहलेअमर उजालासे उन्होंने खुलकर बात की। अपनी उस फिल्म के बारे में बताया जो अमिताभ बच्चन के साथ वह बनाने वाले थे। और, साथ ही बताया उस वक्त के बारे में जब फिल्मघायलके निर्माता के पीछे हट जाने पर सनी देओल ने खुद उस फिल्म को बनाने का बीड़ा उठाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 18:34 IST
Rajkumar Santoshi: सबने साथ छोड़ा तब सनी देओल आए साथ, केसरी शुरू करने से पहले करण जौहर ने फोन तक नहीं किया #Bollywood #National #RajkumarSantoshi #Ghayal #SunnyDeol #KantaraMovie #GandhiGodse #GandhiGodseEkYudhm #AmitabhBachchan #AndazApnaApna #SubahSamachar