Rajkumar Santoshi: आमिर खान की वापसी कराएंगे राजकुमार संतोषी? सलमान के लिए भी अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश

अभिनेता आमिर खान इन दिनों ब्रेक पर हैं। बीते दिनों मि. परफेक्शनिस्ट ने खुद इसका एलान किया था, जिसके बाद उनके फैंस काफी निराश हुए। हालांकि, आमिर के चाहने वालों के लिए अब एक खुशखबरी है। जल्द ही वह कमबैक कर सकते हैं और इसकी जिम्मेदारी बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी ने उठाई है। राजकुमार संतोषी ने हाल ही में कहा है कि वह आमिर खान का ब्रेक खत्म करने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा फिल्म मेकर ने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को लेकर भी बात की है। बता दें कि राजकुमार संतोषी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल में सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान के साथ काम करने की बात कही है। हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू के दौरान राजकुमार संतोषी ने आमिर खान के बारे में कहा कि वह एक एक्टर और एक इंसान दोनों के रूप में आमिर खान का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे पास एक फिल्म के लिए सब्जेक्ट है। हम 'लाल सिंह चड्ढा' के दौरान मिलने वाले थे, लेकिन फिर उन्होंने एलान कर दिया कि वह फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं। पर मैं किसी दिन मिलूंगा तो उन्हें कहानी सुनाउंगा और उनका ब्रेक जल्दी खत्म करने की कोशिश करूंगा।' Allu Arjun:दमदार है 'पुष्पा 2' के लिए अल्लू अर्जुन का नया लुक, न हो यकीन तो देखिए वाइजैग से सामने आई तस्वीरें इसके अलावा संतोषी ने कहा कि दोनों स्टार एक्टर एक साथ काम करने को तैयार हैं, लेकिन सलमान खान के लिए कोई अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल रही है। सलमान खान के बारे में बात करते हुए संतोषी ने कहा, 'सलमान बहुत अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन यह मेरी निजी राय है कि उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल रही है। 'बजरंगी भाईजान' एक अच्छी स्क्रिप्ट थी और उन्होंने उसमें बहुत अच्छा काम किया। वह इसके हकदार हैं कि उन्हें अच्छी स्टोरी करने को मिलें। मेरे पास कुछ है और मैं उस पर काम कर रहा हूं। वो तो हर स्क्रिप्ट मैं सूट हो सकते हैं।' इसके अलावा संतोषी ने कहा कि मेरा पूरा परिवार सलमान खान भक्त है। Devoleena:ट्रोल्स ने दीपिका के बहाने देवोलीना को याद दिलाया धर्म, एक्ट्रेस ने किया ऐसा हाल कि लाल हो गए गाल बातचीत के दौरान राजकुमार संतोषी ने कहा कि सलमान को अपने अंदर के एक्टर को जिंदा रखने के लिए और ज्यादा चुनौतीपूर्ण रोल करने चाहिए। बता दें कि, राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'पठान' से भिड़ने जा रही है। दोनों फिल्में 25 जनवरी 2023 को रिलीज होंगी। संतोषी ने कहा कि वह चाहते हैं कि शाहरुख की फिल्म सफल हो। संतोषी का कहना है, 'मैं शाहरुख को बहुत सफलदेखना चाहता हूं।' Geeta Bali:परिवार से बगावत कर शम्मी कपूर ने रचाई थी गीता बाली से शादी, दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 08:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajkumar Santoshi: आमिर खान की वापसी कराएंगे राजकुमार संतोषी? सलमान के लिए भी अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश #Bollywood #National #RajkumarSantoshi #SalmanKhan #AamirKhan #SubahSamachar