RajKummar Rao: चुनौतीपूर्ण रोल संजीदगी से निभाते हैं राजकुमार, 'शाहिद' से 'श्रीकांत' तक, ये हैं दमदार फिल्में
राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 को गुरुग्राम में हुआ। अभिनय के मामले में उन्होंने दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाई है। राजकुमार राव ने बिल्कुल हटकर विषयों पर फिल्में की हैं। वे चुनौतीपूर्ण किरदार अदा करने के मामले में कभी पीछे नहीं हटे। किरदार कीमांग के मुताबिक जी-तोड़ मेहनत करके उन्होंने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। राजकुमार राव को डेब्यू फिल्म के लिए सिर्फ 11 हजार रुपये फीस मिली। उन्हें यह पहला ब्रेक दिबाकर बनर्जी ने दिया था। हालांकि, राजकुमार राव को लोकप्रियता फिल्म 'काय पो छे' (2013) से मिली। एक्टर के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी दमदार फिल्मों के बारे में संघर्ष के दौर से गुजरकर बने 'राजकुमार' राजकुमार राव इंडस्ट्री के लोकप्रिय सितारों में शामिल हैं, मगर यहां तक पहुंचने में वे कड़े संघर्ष से गुजरे हैं। मध्यमवर्गीय परिवार में उनका जन्म हुआ। संघर्ष के दिनों में वे आर्थिक तंगी से गुजर चुके हैं। ऐसा वक्त भी रहा जब एक्टर की दो साल की फीस उनके एक शिक्षक ने भरी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्ट्रगल टाइम में एक बार एक्टर के अकाउंट में सिर्फ 18 रुपये थे और उन्होंने बिस्किट खाकर किसी तरह गुजारा किया। दिल्ली से पढ़ाई पूरी करने के बाद राजकुमार ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से अभिनय के गुर सीखे। इसके बाद सपना पूरा करने मायानगरी चले आए। यहां खूब स्ट्रगल करना पड़ा। काम पाने के लिए ढेरों ऑडिशन दिए। जानिएउनकी चर्चित फिल्मों के बारे में
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 21:53 IST
RajKummar Rao: चुनौतीपूर्ण रोल संजीदगी से निभाते हैं राजकुमार, 'शाहिद' से 'श्रीकांत' तक, ये हैं दमदार फिल्में #Bollywood #National #RajkummarRao #RajkummarRaoBirthday #SubahSamachar