Rajpal Yadav: गुदड़ी के लाल ने अभावों में पूरा किया सपना, गरीबी और किस्मत की मार भी न छीन पाई चेहरे की मुस्कान
'कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों'! दुष्यंत कुमार की ये लाइनें अभिनेता राजपाल यादव पर एकदम सटीक बैठती हैं। परदे पर अपनी कॉमेडी से वे दर्शकों को खूब हंसाते हैं। असल जिंदगी में भी वे उतने ही सकारात्मक हैं। जिंदगी में ऐसे कई मौके आए, जब उनका जीवन उदासी से भरा, मगर अभिनेता ने मुश्किल वक्त में भी कुछ बेहतर ढूंढ लिया। यही उनके जीवन का मंत्र है। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के कुण्डरा गांव में जन्मे राजपाल यादव ने फिल्मी दुनिया में बड़ा नाम कमाया है। उनकी राह संघर्षों से भरी रही। आइए जानते हैं उनके बारे में IIFA Awards:आईफा में बोले राजपाल- 'जियो अमर उजाला', साझा की बचपन से जुड़ी खास याद; बताया अपना पसंदीदा किरदार
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 16, 2025, 00:17 IST
Rajpal Yadav: गुदड़ी के लाल ने अभावों में पूरा किया सपना, गरीबी और किस्मत की मार भी न छीन पाई चेहरे की मुस्कान #Bollywood #National #RajpalYadavBirthday #SubahSamachar