Raju Srivastav Birthday: भाई ने सुनाई कामयाबी की रुला देने वाली कहानी, जहां हैं खुश हैं नहीं तो लौटकर न आ जाते
राजू श्रीवास्तव होते तो आज अपना59वां जन्मदिन मना रहे होते।उत्तर प्रदेश में कानपुर के रहने वाले राजू श्रीवास्तव का जन्म 25दिसंबर1963को हुआ था।इसी साल21सितंबर को राजू दुनिया छोड़ गए। लाखों, करोड़ों चेहरों को मुस्कान देने वाले राजू श्रीवास्तव सबको रुला कर चले गए।'हंसाने वाला चला गया अपनों को रुलाकर,कमाने वाला चला गया अपनों को बसाकर,हर शख्स सहमा सा रहने लगा,अपना गम छुपाकर,फिर मुड़कर कभी नहीं देखा,अपना वादा भुलाकर।'करियर के उफान पर राजू श्रीवास्तव इतने व्यस्त रहे कि कभी उनको अपना जन्मदिन मनाने का समय ही नहीं मिला। आज कानपुर में उनका परिवार गरीबों में राशन,कंबल बांटकर उनका जन्मदिन मना रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लखनऊ, कानपुर में कई रास्तों के नाम राजू श्रीवास्तव की याद में कर दिए हैं।राजू श्रीवास्तव के जन्मदिन पर उनके छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने ढेर सारी बातें शेयर की। आइए सुनते हैं उन्हीं की जुबानी..
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 11:53 IST
Raju Srivastav Birthday: भाई ने सुनाई कामयाबी की रुला देने वाली कहानी, जहां हैं खुश हैं नहीं तो लौटकर न आ जाते #Bollywood #National #RajuSrivastavBirthday #RajuSrivastav #DipooSrivastava #SubahSamachar