Rakhi Sawant: मां के निधन के बाद फूट फूटकर रोईं राखी सावंत, कल सुबह होगा जया भेड़ा का अंतिम संस्कार

बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। राखी सावंत की मां जया भेड़ा का निधन हो गया है। वह लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से पीड़ित थीं। राखी की मां का इलाज टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में चल रहा था। राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी ने अभिनेत्री की मां की निधन की पुष्टि की थी। मां के आखिरी पल में राखी सावंत उनके साथ ही मौजूद थीं। राखी सावंत अब मां के निधन के बाद पूरी तरह से टूट चुकी हैं। राखी मां के पार्थिव शरीर को देख बार बार फूट फूट कर रो रही हैं। राखी का वीडियो भी सामने आया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2023, 01:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rakhi Sawant: मां के निधन के बाद फूट फूटकर रोईं राखी सावंत, कल सुबह होगा जया भेड़ा का अंतिम संस्कार #Bollywood #National #RakhiSawantMother #RakhiSawant #RakhiSawantMarriage #AdilKhanDurrani #JayaBheda #JayaSawant #JayaBhedaDeath #SubahSamachar