Centre: 'भारत में खेल संस्कृति विकसित कर रही सरकार', खेल राज्यमंत्री बोलीं- वैश्विक स्तर पर चमकेंगी प्रतिभाएं
केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि भारत वैश्विक मंच पर उत्कृष्टता प्राप्त कर सके। खडसे ने फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स (एफआईएफएस) और डेलॉइट के बीच संयुक्त प्रयास से तैयार की गई रिपोर्ट 'बियॉन्ड द फील्ड: इंडियाज स्पोर्ट्सटेक इवोल्यूशन' जारी किया। इसको लेकर उन्होंनेकहा कि भारत सरकार एक जीवंत खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो जमीनी स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक फैला हुआहै। खेल के भविष्य को लेकर सरकार आसावादी खडसे ने कहा किभारत के खेलों में भविष्य को लेकर सरकार आशावादी है और निरंतर सहयोग से हम वैश्विक स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे। बता दें कि लॉन्च कार्यक्रम में खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी, उद्योग जगत के नेता और खेल पेशेवर भी शामिल हुए। खेल पारिस्थितिकी तंत्र पर भी डालाप्रकाश खडसे ने भारत के तेजी से विकसित होते खेल पारिस्थितिकी तंत्र पर भी प्रकाश डाला, जिसे 'खेलो इंडिया', 'साई राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई)', 'टॉप्स', 'अस्मिता' और 'कीर्ति' जैसी सरकारी पहलों के साथ-साथ 'फिट इंडिया मूवमेंट' के जरिए फिटनेस को बढ़ावा देने के प्रयासों से मदद मिल रही है। साथ ही खडसे ने एफआईएफएसऔर डेलॉइट के बीच खेल प्रौद्योगिकी और प्रशंसक जुड़ाव पर तैयार की गई रिपोर्ट की सराहना की। खेल को बदलने मेंप्रौद्योगिकी की भूमिका साथ हीखडसे ने आगेकहा कि खेलों को बदलने में प्रौद्योगिकी की अहम भूमिका है। उन्होंने एथलीटों के प्रदर्शन, प्रशंसक जुड़ाव और खेल क्षेत्र के समग्र विकास में प्रौद्योगिकी के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। खडसे ने कहा कि भारत में डिजिटल प्लेटफॉर्म, ओटीटी स्ट्रीमिंग, फैंटेसी स्पोर्ट्स और सोशल मीडिया ने खेलों की खपत बढ़ाई है, जिससे प्रशंसकों की भागीदारी में भी वृद्धि हुई है। यह खेलों को जन आंदोलन बनाने के लिए जरूरी है। खेल के विकास में निजी क्षेत्र की सराहनीय- खडसे खडसे ने भारत में खेलों के विकास में निजी क्षेत्र की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) और रणनीतिक सहयोग के माध्यम से, बड़ी कंपनियों ने खेलों के विभिन्न पहलुओं के विकास में योगदान दिया है। साथ ही मंत्री ने यह भी कहा कि खेल-तकनीक क्षेत्र में नवाचार और विकास को बढ़ावा देने के लिए निरंतर सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप इंडिया और मेक इन इंडिया जैसी सरकारी पहलों ने भारतीय उद्यमियों को घरेलू खेल तकनीक बनाने के लिए प्रेरित किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 17:15 IST
Centre: 'भारत में खेल संस्कृति विकसित कर रही सरकार', खेल राज्यमंत्री बोलीं- वैश्विक स्तर पर चमकेंगी प्रतिभाएं #IndiaNews #National #RakshaKhadse #UnionMinisterOfStateForSportsRakshaKhadse #FederationOfIndianFantasySports #RakshaKhadse'sReport #NewDelhi #CentralGovernment #Deloitte #SubahSamachar