Muzaffarnagar News: हाथी करौदा गांव पहुंची रालोद किसान संदेश यात्रा

शामली। हाथी करौदा गांव में रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर पहुंची किसान संदेश यात्रा में शामिल नेताओं का स्वागत हुआ। रालोद नेताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गन्ना भुगतान 14 दिनों में कराने और निराश्रित पशुओं और बिजली बिलों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। यात्रा में जिला पंचायत सदस्य व कार्यक्रम प्रभारी उमेश पंवार, हरेंद्र वर्मा, सुनील मलिक कुड़ाना ,ओमपाल सिंह, रामदास, चीनू गोसाई, चंद्र कश्यप, अश्वनी मलिक, सतपाल सिंह, देवेंद्र आदि किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान धर्मवीर सिंह व संचालन प्रभात मलिक ने किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: हाथी करौदा गांव पहुंची रालोद किसान संदेश यात्रा #RalodKisanSandeshYatraReachedHathiKarodaVillage #SubahSamachar