Ramchandra Pal: कौन थे म्यूजिक निर्देशक रामचंद्र पाल, जिनके हुनर को मिली बॉम्बे टॉकिज से पहचान
पहले जमाने में बहुत कम ही लोग प्रसिद्ध हो पाते थे। उनके हुनर की वजह से उन्हें कुछ समय तक शोहरत हासिल होती थी, लेकिन बाद में वह समय के साथ ओझल होते गए। उन्हीं में से एक थे संगीतकार रामचंद्र पाल, जिन्हें आज शायद ही कोई जानता होगा। आइए आपको बताते हैं कौन थे रामचंद्र पाल, जिन्होंने अपने काम से अपना नाम बनाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2025, 16:02 IST
Ramchandra Pal: कौन थे म्यूजिक निर्देशक रामचंद्र पाल, जिनके हुनर को मिली बॉम्बे टॉकिज से पहचान #Bollywood #National #RamchandraPal #RamchandraPalDeathAnniversary #SubahSamachar